इस जिले में भी लागू हुआ 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू, पांच घंटे की मिलेगी छूट, कलेक्टर-एसपी ने कराई मुनादी

इस जिले में भी लागू हुआ 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू, पांच घंटे की मिलेगी छूट, कलेक्टर-एसपी ने कराई मुनादी

  •  
  • Publish Date - April 19, 2021 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भिंड। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब भिंड में भी सात दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, यह प्रतिबंध 19 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सुबह 7 बजे से पांच घंटे यानि 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। जिले के कलेक्टर, एसपी ने बाजार में घूम-घूमकर इसकी मुनादी करा दी है।

read more:आर्मी के जवान की पत्नी के साथ बदमाशों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म, महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बता दें कि इसके पहले बीते कल दमोह में भी उपचुनाव खत्म होते ही अगले दिन एक सप्ताह तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, यहां भी 26 अप्रैल तक यह लागू रहेगा।

read more:कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई ब…

इधर इंदौर में भी कोरोना कर्फ्यू की अवधि 5 दिन आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन आज से सभी किराना व ग्रोसरी की दुकानें खुलेंगी, सुबह 6 से शाम 4 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। जहां पर ट्रांसपोर्ट से सामान की आवाजाही होगी। इंदौर शहर में संक्रमण दर 18 फीसदी पहुंच गई है।