आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 8,096 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 8,096 नए मामले

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

अमरावती, 18 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,096 नए मामले सामने आए और महामारी से 67 मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर छह लाख के पार पहुंच गई और मृतकों की संख्या 5,244 हो गई।

इस दौरान राज्य में कोविड-19 के 11,803 मरीज ठीक हो गए।

राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,09,558 हो गई है।

राज्य में अब तक कोविड-19 के 5,19,891 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 84,423 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 5,244 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 85.29 प्रतिशत हो गई है।

भाषा यश नरेश

नरेश