बैकुंठपुर – आये दिन होती बच्चियों पर हैवानियत एक बार फिर देखने को मिली है.जो सोचने पर मजबूर कर रही है कि हम किस समाज की ओर बढ़ रहे हैं. ये शर्मनाक करने वाली घटना घटी है कोरिया जिले के खड़गवां क्षेत्र में जहां चार साल की बच्ची घर पर खेल रही थी उसके साथ घर के पास रहने वाले ही 15 साल के लड़के ने अनाचार किया।
ये भी पढ़े – सागर में गैंगरेप पीड़िता की मौत, सीएम और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग
यह घटना उस वक्त घटी जब बच्ची के माँ बाप खेत में काम करने गए थे माँ बाप को बच्ची के तेज रोने चीख़ने की आवाज आई तो वे दौड़ कर पहुँचे तो उन्होने देखा की पास ही रहने वाला आरोपी किशोर भाग रहा है और बच्ची लहूलुहान रो रही थी. परिजन थाने पहुँचे जहाँ से बच्ची को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। बच्ची गहन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों के निगरानी में है.आरोपी किशोर के बारे में प्रारंभिक जानकारी यह आई है कि वह नाना नानी के साथ रहता था आरोपी किशोर के विरुद्ध धारा376 (2)(छ)(ढ) और पोक्सो 4,9 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.