मुंबई के एक चौक का नाम दिवंगत इजरायली नेता शिमोन पेरेज के नाम पर रखा गया

मुंबई के एक चौक का नाम दिवंगत इजरायली नेता शिमोन पेरेज के नाम पर रखा गया

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई में एक चौक का नाम दिवंगत इजरायली नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिमोन पेरेज के नाम पर रखा गया है। नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि काला घोड़ा के पास स्थित चौक का नाम पेरेज के नाम पर रखा गया है, ताकि इजरायल के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि स्थानीय वार्ड कार्यालय ‘शिमोन पेरेज चौक’ के लिए प्रस्ताव लाया था।

हालांकि, कांग्रेस पार्षद रवि राजा ने इस कदम का विरोध किया और कहा कि 2018 में बीएमसी द्वारा पारित नियमों के अनुसार, केवल देश के लोगों को इस तरह के सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है।

पेरेज का सितंबर, 2016 में निधन हो गया था, जिन्होंने लगभग 70 वर्षों के अपने राजनीतिक जीवन में इजरायल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश