रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमेटी ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने तीन प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। जिसमें सबसे पहला नाम है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी का।
ये भी पढ़ें –राज्योत्सव 2018, आनंदीबेन पटेल करेंगी शुभारंभ, मुख्य सचिव ने तैयारियों का जायजा लिया
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रभारी महामंत्री अब्दुल हमीद हयात से मिली जानकारी के अनुसार आगामी चुनाव में उनकी पार्टी से कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले चुनाव क्षेत्र मरवाही से अजीत जोगी मैदान में उतरेंगे ,वहीं मनेन्द्रगढ़ से लखन श्रीवास्तव अपनी किस्मत आजमाएंगे इसके साथ ही सभी की नज़र रायपुर के जिस क्षेत्र से है रायपुर उत्तर, वहां से सिंधी समाज को ध्यान में रखते हुए रायपुर उत्तर से अमर गिडवानी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। आपको बता दें कि अभी तक कोटा की सीट और अमित जोगी के चुनाव लड़ने के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।
वेब डेस्क IBC24