उत्तर प्रदेश के बलिया में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, नयी प्रतिमा लगवाने के आदेश

उत्तर प्रदेश के बलिया में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, नयी प्रतिमा लगवाने के आदेश

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

बलिया (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पचदौरा ग्राम में अराजक तत्वों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी।

भीमपुरा थाना के प्रभारी शिव मिलन ने बताया कि थाना क्षेत्र के लोहटा पचदौरा ग्राम में सोमवार रात डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने गिरा दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह खंडित प्रतिमा देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस उपाधीक्षक के पी सिंह ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात हैं और हालात नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि उसी स्थान पर आंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि