कुक्षी में अमित शाह ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- मौनी बाबा उर्फ मनमोहन जब प्रधानमंत्री थे, तब कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

कुक्षी में अमित शाह ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- मौनी बाबा उर्फ मनमोहन जब प्रधानमंत्री थे, तब कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

  •  
  • Publish Date - November 26, 2018 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

धार। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने धार के कुक्षी में सभा ली। इस दौरान मंच पर मनावर, कुक्षी, धरमपुरी, गंधवानी, सरदारपुर के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि यह मेरी अंतिम सभा है, 28 नवंबर को जनता को तय करना है कि किसे चुनना है। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि कुक्षी में क्या पहले बिजली रानी रहती थी।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज की सरकार ने 24 घण्टे बिजली दी। राहुल बाबा इधर-उधर घूम रहे हैं, किसान-किसान कहते हैं। बताओ क्या दिया कांग्रेस ने, भाजपा ने ऋण जीरो परसेंट पर दिया। अमित शाह ने कहा कि मौनी बाबा उर्फ मनमोहन जब प्रधानमंत्री थे, तब कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने पाकिस्तान के घर मे घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, आंतकवाद को उखाड़ फेंका।

यह भी पढ़ें : डेंगू और जीका वायरस के मामलों पर हाईकोर्ट सख्त, नगर निगम और शासन को फटकार, एक हफ्ते में मांगा जवाब 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को प्रचार का अंतिम है। इसे देखते हुए कांग्रेस-बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान 28 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।