‘जुग जुग जीयो’ के कलाकारों के संक्रमित होने की अफवाहों के बीच अनिल कपूर की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव

‘जुग जुग जीयो’ के कलाकारों के संक्रमित होने की अफवाहों के बीच अनिल कपूर की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 02:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुंबई, चार दिस‍ंबर (भाषा) अभिनेता अनिल कपूर ने शुक्रवार को फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की शूटिंग के दौरान संक्रमित होने के दावों को नकारते हुए बताया कि वे संक्रमित नहीं हैं।

खबरें आयी थीं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

अनिल कपूर ने ट्वीट किया, “किसी भी तरह की अफवाह को खत्म करते हुए मैं बता दूं कि मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया।”

सूत्रों के मुताबिक कियारा आडवाणी की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।

हालांकि वरुण धवन, नीतू कपूर और फिल्म के निदेशक राज मेहता की जांच रिपोर्ट के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है।

पिछले महीने फिल्म शुरु होने से पहले पूरी यूनिट की कोविड-19 के लिए जांच हुई थी।

62 वर्षीय नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि ‘जुग जुग जीयो’ की पूरी टीम कोविड-19 से सुरक्षित है।

भाषा

शुभांशि मनीषा

मनीषा