एआईएमआईएम के भिवंडी प्रमुख के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज; तीन गिरफ्तार

एआईएमआईएम के भिवंडी प्रमुख के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज; तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

ठाणे, 28 सितंबर (भाषा) पुलिस ने एक बिल्डर से कथित रूप से पैसे की उगाही करने के आरोप में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की भिवंडी इकाई के अध्यक्ष के खिलाफ सोमवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक स्थानीय पत्रकार और दो अन्य व्यक्तियों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद खालिद शेख उर्फ ​​गुड्डू (47) और उसके तीन सहयोगियों को पिछले सप्ताह एक बिल्डर का कथित तौर पर अपहरण करने और उससे पैसा वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शेख महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में एआईएमआईएम का प्रमुख है।

डीसीपी (भिवंडी) राजकुमार शिंदे ने कहा कि एक अन्य बिल्डर द्वारा दायर शिकायत के आधार पर, महाराष्ट्र में शांति नगर पुलिस ने सोमवार को शेख और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ भादंसं की धाराओं के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की।

उन्होंने बताया कि नए मामले में एक स्थानीय पत्रकार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज