अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के यहां बेटी ने जन्म लिया

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के यहां बेटी ने जन्म लिया

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा तथा क्रिकेटर विराट कोहली के यहां सोमवार को बेटी ने जन्म लिया।

कोहली ने ट्विटर पर इसकी खबर देते हुए कहा कि बेटी और अनुष्का दोनों स्वस्थ हैं।

कोहली ने एक बयान में कहा, ”आपको यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी ने जन्म लिया है। आप सभी का आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया।”

उन्होंने कहा, ”अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और हम अपने जीवन का नया अध्याय शुरू होने को लेकर बेहद खुश हैं। उम्मीद है कि इस समय आप हमारी निजता का ख्याल रखेंगे।”

शर्मा और कोहली ने हाल ही में अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई थी।

दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन के सेट पर हुई थी और चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को उन्होंने इटली में ब्याह रचा लिया था।

अनुष्का ने अगस्त में खुद के गर्भवती होने की खबर दी थी।

भाषा

जोहेब उमा

उमा