मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) पूर्व नौसैनिक मदन शर्मा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का मजाक उड़ाने वाला एक कार्टून कथित रूप से सोशल मीडिया पर फॉरवार्ड करने को लेकर शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय शर्मा पर हमला किया था।
हमले के बाद शर्मा ने मांग रखी थी कि मुख्यमंत्री उनसे और देश से माफी मांगें। उन्होंने यह भी कहा था कि ठाकरे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अक्षम हैं, इसलिए उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।
हमले के सिलसिले में शिवसेना के छह कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश