राहुल के दौरे में जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र

राहुल के दौरे में जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र

  •  
  • Publish Date - November 4, 2018 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो चली है। और इसी के साथ दोनों मुख्य पार्टी  अपनी अपनी घोषणा पत्र को तैयार करने में लगी है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इसी चुनावी दौरे में  राहुल गांधी 9 और 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के दौरे में अपना घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी कर रही है। 

ये भी पढ़ें –बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप,सिंघवी ने आरएसएस को कहा मंथरा,जैन ने पूछा-सिब्बल मारीच हैं क्या

 

यहां ये भी बताना जरुरी है कि  कांग्रेस से पहले रविवार को बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली थी, लेकिन बीजेपी ने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि, बीजेपी के घोषणा पत्र का कांग्रेस इंतजार नहीं करेगी, कांग्रेस राहुल गांधी के दौरे में घोषणा पत्र जारी कर देगी। बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसानों के लिए कर्जमाफी, 25 सौ रूपए धान का समर्थन मूल्य, 9 वीं क्लास में लड़कियों को सायकल, फूड फार आॅल, हेल्थ फार आल जैसी घोषणाएं लेकर आ रही है।  

वेब डेस्क IBC24