श्योपुर में महिला की चोटी काटकर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मानपुर थाना क्षेत्र के तलवादा गांव की घटना है। वहीं हटा के पाठा गांव में भी अज्ञात बदमाश ने महिला की चोटी काटी है. चोटी काटने के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन इस घटना से गांव की महिलाओं में दहशत का माहौल है ।