मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी विधायक का अभद्र और आपत्तिजनक भाषा वाला ऑडियो लीक, विधायक ने बताया फर्जी

मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी विधायक का अभद्र और आपत्तिजनक भाषा वाला ऑडियो लीक, विधायक ने बताया फर्जी

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से देवरिया की बरहज सीट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का आपत्तिजनक भाषा वाला एक ऑडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, विधायक ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है।

वायरल ऑडियो के मुताबिक बरहज क्षेत्र के शेरवा बभनौली गांव का रहने वाला विजय तिवारी नामक व्यक्ति जब विधायक सुरेश तिवारी के पास मदद के लिए पहुंचा तो तिवारी ने कथित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे डपट दिया।

ये भी पढ़ें- कला में संवेदनशीलता पैदा करने की ताकत है : शबाना

विजय तिवारी ने बताया, ‘जब जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद मेरे घर का रास्ता नहीं खोला गया तो मैं दो दिन पहले विधायक सुरेश तिवारी से मदद मांगने गया। मदद का आग्रह करते ही विधायक नाराज हो गए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी गाली गलौज भरी भाषा इस्तेमाल की।’

विजय के मुताबिक इत्तेफाक से उस वक्त उनका फोन रिकॉर्डिंग मोड पर था और विधायक ने जो भी कहा वह उसके फोन में रिकॉर्ड हो गया।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, मानहानि के मामले में अदालत मे…

हालांकि भाजपा विधायक तिवारी ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह ऑडियो फर्जी है और उनकी छवि खराब करने की विपक्ष की साजिश का हिस्सा है।

पूर्व में बसपा में रहे सुरेश तिवारी इससे पहले लॉकडाउन के दौरान मुस्लिम समुदाय से कुछ भी ना खरीदने की हिदायत देकर विवादों में आ चुके हैं।