भारत बंद: महाराष्ट्र में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित नहीं, जारी रहेगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई

भारत बंद: महाराष्ट्र में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित नहीं, जारी रहेगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई

  •  
  • Publish Date - December 8, 2020 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मुम्बई, आठ दिसम्बर (भाषा) महाराष्ट्र में मुम्बई और अधिकतर हिस्सों में उपनगरीय ट्रेनों और बसों सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं मंगलवार को किसानों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के बावजूद लगभग सामान्य रहीं।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार, आज 1423 नए संक्रमितों की पुष्टि

किसानों ने केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज मंगलवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार ने बताया कि लोकल के साथ-साथ राज्य से बाहर जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं भी अभी तक सामान्य हैं।

टैक्सी और ऑटो-रिक्शा यूनियन के नेताओं ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी सेवाएं भी मुम्बई में अभी तक सामान्य रहीं।

Read More News:  राजधानी के होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, बंगाल की 3 युवतियों सहित 5 गिरफ्तार, कमरे से आपत्तिजनक सामाग्री जब्त

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि आज उनकी करीब 85 प्रतिशत बसें चलीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी 3,435 बसों में से 2,913 बसें आज चल रही हैं।’’

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के जनसम्पर्क अधिकारी अभिजीत भोंसले ने बताया कि राज्य में बसों का संचालन सामान्य है। केवल कुछ इलाकों में यात्री कम होने या एहतियाती उपायों के मद्देनजर बसें थोड़ी कम चलीं।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार, आज 1423 नए संक्रमितों की पुष्टि

भोसले ने कहा, ‘‘ राज्य में अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।’’

ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि माल की आवाजाही एक हद तक प्रभावित हुई क्योंकि कई ट्रक चालकों ने बंद के मद्देनजर गाड़ियां नहीं चलाई।

महाराष्ट्र राज्य ट्रक टेंपो टैंकर वाहतूक संघ के सचिव दया नटकर ने कहा कि दूध, सब्जियों और फलों जैसी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को बंद से छ्रट दी गई है।

टैक्सी यूनियन नेता एएल क्वाड्रोस ने बताया कि टैक्सियां सामान्य रूप राज्य में चल रही हैं, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से पहले ही इस क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है।

Read More News: प्रदेश की राजधानी में स्थित कान्हा कुंज कॉलोनी में लगी भीषण आग, महिला की मौत, 2 घायलों की हालत गंभीर

सत्तारूढ़ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस पार्टी ने बंद को अपना समर्थन दिया है, लेकिन साथ ही प्रदर्शनकारियों से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन में बाधा ना डालने की अपील भी की है।

वही, पुणे में भी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य रहीं।

पुणे महानगर परिवहन महामंडल (पीएमपीएमएल) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ शहर में हमारी सभी सेवाएं सामान्य हैं और बसों को रोके जाने जैसी किसी घटना की कहीं से कोई खबर नहीं मिली है।’’