बिजनौर: थाना, चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

बिजनौर: थाना, चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बिजनौर, सात फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे दो दिन पूर्व दिनदहाड़ युवक की गोलियां मारकर हत्या कर देने के मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि शुक्रवार को दिनदहाड़े कस्बा झालू के बाजार मे रचित नामक युवक की पांच हथियारबंद बदमाशों ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। चार बदमाश मौके से पकड़े गये थे जबकि आरोपी आसिफ आब्दी अभी भी फरार है।

उन्होंने कहा कि घटना की संवेदनशीलता एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से गिरफ्तारी में लापरवाही तथा कर्तव्य मे शिथिलता के कारण थाना प्रभारी हल्दौर हरीशचंद्र जोशी, झालू चौकी प्रभारी कुलदीप

राणा और पांच आरक्षी को निलंबित किया गया है।

भाषा सं शफीक