बिस्वा कल्याण रथ और सुलग्ना पाणिग्रही ने की शादी

बिस्वा कल्याण रथ और सुलग्ना पाणिग्रही ने की शादी

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ और अभिनेत्री सुलग्ना पाणिग्रही परिणय सूत्र में बंध गए हैं। बिस्वा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

बिस्वा ने इंस्टाग्राम पर सुलग्ना संग तस्वीरें साझा की। उन्होंने नौ दिसंबर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,“बिस्वा शादीशुदा आदमी।”

वहीं, सुलग्ना ने दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,“तस्वीर 1: हम अपनी सिंगल लाइफ को जलते हुए देख रहे हैं , तस्वीर 2: लेकिन यह भी मजेदार होने वाला है।”

बिस्वा, अमेजन प्राइम के कॉमेडी शो ‘कॉमिकस्तान’ को लेकर चर्चित रहे हैं। वहीं, सुलग्ना ने इमरान हाशमी की फिल्म “मर्डर 2”, “इश्क वाला लव” और “रेड” जैसी फिल्मों के अलावा “दो सहेलियां” और “बिदाई” जैसे टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है।

भाषा

शुभांशि सुभाष

सुभाष