रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की बस्तर सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा आज दूसरे और तीसरे चरण की 5 सीटों पर आधा दर्जन से ज्यादा सभा आयोजित करने जा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजनांदगांव लोकसभा के डोंगरगांव दौरे पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें:सीएम कमलनाथ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, पूर्व सीएम कई जिलों में चुनावी सभा करेंगे
अमित शाह शाम करीब 4 बजे डोंगरगांव में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से सुबह 11 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे। आदित्यनाथ बिलासपुर, जांजगीर और रायपुर लोकसभा में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें:ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, लगाया 20 लाख का जुर्माना, जानिए
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह आज महासमुंद जिले के राजिम में सभा करेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी चुन्नी लाल साहू के लिए छूरा में वोट मांगेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 अप्रैल को कोरबा और बलौदाबाजार में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।