मिर्जापुर (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) विंध्याचल के राम गया घाट से नाव में बैठकर गंगा पार कर रहे मजदूरों की नौका के पलटने से वे सभी नदी में गए, लेकिन सभी को समय पर निकाल लिया गया। हालांकि चार मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं।
विंध्याचल के निरीक्षक शेषधर पांडे ने बताया कि नाव पर 18 लोग सवार थे, जिसमें से 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। जबकि चार मजदूरों को गंभीर हालत में विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये सभी मजदूर थे और गंगा पार करके मटर की फली तोड़ने के लिए भदोही जनपद जा रहे थे।
भाषा सं जफर निहारिका
निहारिका