लापता महिला का शव चार दिन बाद धान के खेत से बरामद,हत्या की आशंका

लापता महिला का शव चार दिन बाद धान के खेत से बरामद,हत्या की आशंका

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 08:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

प्रतापगढ़, 25 अक्‍टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाने के आमीपुर गांव के निकट रविवार की सुबह धान के खेत में एक महिला का शव मिला, महिला पिछले चार दिनों से लापता थी।

थाना प्रभारी तथा पुलिस निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया, ”शव की पहचान गुड़िया पटेल (23) के रूप में की गयी है वह आमीपुर की रहने वाली है। परिजनों ने 22 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। परीक्षण की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायगी।”

उधर, मरने वाली महिला के पिता शिव शंकर पटेल ने बेटी की हत्या की आशंका जतायी है ।

भाषा सं आनन्‍द रंजन

रंजन