दूसरे युवक के साथ संबंध में संदेह में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

दूसरे युवक के साथ संबंध में संदेह में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

बलिया (उप्र) 27 नवंबर (भाषा) जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में दूसरे युवक के साथ संबंध में संदेह में प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया, ‘‘16 वर्षीय किशोरी आज दोपहर खेत से साग लेने गई थी। उसी दौरान सैयद अली ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी।’’

उन्होंने बताया कि किशोरी का सैयद से प्रेम सम्बन्ध रहा है। सैयद को अपनी प्रेमिका पर किसी और के साथ संबंध रखने का संदेह था, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

यादव ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा