समस्तीपुर में बस घर में घुसी, छह बच्चे घायल

समस्तीपुर में बस घर में घुसी, छह बच्चे घायल

  •  
  • Publish Date - September 2, 2020 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

समस्तीपुर, दो सितंबर (भाषा) बिहार में समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र में डिहुली गांव से गुजर रही एक सवारी बस अनियंत्रित होकर बुधवार को एक घर में घुस गई जिससे छह बच्चे घायल हो गये।

अंगार घाट थाना अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि डिहुली गांव मंचित महतो के घर में आसपास के बच्चे एकत्र होकर पढाई कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि रोसडा—समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर सुबह करीब आठ बजे हुए इस हादसे में घायल हुए बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया।

आलम ने बताया कि इस हादसे के बाद बस चालक और खलासी फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि यह निजी सवारी बस किशनगंज से पटना जा रही थी।

भाषा सं अनवर

देवेंद्र

देवेंद्र