बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को नहीं देना होगा बस किराया

बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को नहीं देना होगा बस किराया

  •  
  • Publish Date - March 6, 2018 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

छत्तीसगढ़ – कल से शुरू हुई  बोर्ड परीक्षा के लिए  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने  सभी परीक्षार्थियों को ध्यान में रख कर जिले के सभी कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें  मंडल ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा कि ऐसे परीक्षार्थियों जिनको 10 किमी दूर परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा देने जाना पड़ता है, उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बस का किराया नहीं देना होगा।

 

 

ज्ञात हो कि इस पत्र में साफ लिखा है कि जो बच्चे बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं उन्हें पहले अपना प्रवेश पात्र टिकिट चालक को दिखाना होगा उसके बाद उनसे सम्बंधित जगह का किराया नहीं लिया जायेगा। ये आदेश पुरे छत्तीसगढ़ के जिलों में लागु होगा।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी कलेक्टरों ये आदेश भेजा है। इतना अवश्य है कि बच्चों के सफर के दौरान अपना प्रवेश पत्र बस कंडक्टर को दिखाना होगा।

 

 

वेब टीम  IBC24