रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल यानी सोमवार को रायपुर आएंगे । वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 4 साल पूरा होने पर उनकी उपलब्धि के सम्बन्ध में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे ।
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता की दबंगई, बिजली बिल का बकाया लेने पहुंचे अफसरों को धमकाया
इसी तरह 10 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अम्बिकापुर आ रहे हैं वे यहां पर विकास यात्रा में शामिल होंगे और 3 जिलों अम्बिकापुर, बलरामपुर और सूरजपुर के पदाधिकारियों की बैठक लेगें ।
ये भी पढ़ें- बीजेपी पार्षद की गुंडागर्दी, ऑफिस में घुसकर बिजली कर्मी को पीटा
अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार अमित करीब 2 घण्टे अम्बिकापुर में रहेगें । वैसे उनकी रायपुर अटकले हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 14 जून को भिलाई आ रहे है वे भिलाई स्टील प्लांट के दो कार्यक्रम में शालिम होंगे ।इसके अलावा वे विकास यात्रा के पहले चरण के समापन में शामिल होंगे ।प्रधानमंत्री का भी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है ।
वेब डेस्क,IBC24