ओएचई तार टूटने से अंधेरे जंगल में खड़ी हुई चंदिया-चिरिमिरी पैसेंजर, यात्री परेशान

ओएचई तार टूटने से अंधेरे जंगल में खड़ी हुई चंदिया-चिरिमिरी पैसेंजर, यात्री परेशान

  •  
  • Publish Date - November 24, 2019 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मनेन्द्रगढ़। पाराडोल-चिरमिरी रेलवे स्टेशन के बीच ओएचई तार टूट गई है। जिसके कारण पैसेंजर गाड़ी बीच रास्ते में ही खड़ी हो गयी है। जानकारी के अनुसार चंदिया-चिरिमिरी पैसेंजर ट्रेन पाराडोल-चिरमिरी स्टेशन के बीच खड़ी हो गई है। जिसके कारण यात्रियों को अंधेरे में परेशान होना पड़ रहा है। वहीं जानकारी मिलने तक रेल अमला अब तक घटना स्थल पर नही पहुंचा है। जहां पर यह गाड़ी खड़ी है वहां चारों तरफ जंगल और अंधेरा है।

यह भी पढ़ें —रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर, स्मार्ट रोड के सर्वे में साढ़े चार…

बता दें कि ट्रेन संख्या 58222 चंदिया-चिरिमिरी पैसेंजर आए दिन इस तरह से हादसों का शिकार होती रहती है इसके पहले भी बीते 5 अक्टूबर को शहडोल स्टेशन में यह ट्रेन पावर फेल हो जाने से करीब 2 घंटे खड़ी रही जिसके कारण यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें — लोगों की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर ने लगाया मौत को गले, परिजन को होट…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/YzJY1fL_Htw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>