छत्तीसगढ़ : एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 09:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बीजापुर, 25 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को जिले में सुरक्षा बलों के सामने माओवादी संगठन में सेक्शन डिप्टी कमाण्डर डोडी वेल्ला उर्फ सुरेश (35 वर्ष) और महिला नक्सली सुदरी मोडियाम (23 वर्ष) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली डोडी वेल्ला पर आठ लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार तथा प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली बीजापुर जिले के गंगालूर तथा तर्रेम थाना क्षेत्र के निवासी हैं, लेकिन उन्होंने राज्य के बाहर गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) और ओडिशा क्षेत्र के माओवादी संगठन में कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि नक्सली वेल्ला के खिलाफ ओडिशा में पुलिस दल पर हमला, हथियारों की लूट और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है।

भाषा सं संजीव धीरज

धीरज