अंबिकापुर। अंबिकापुर में हुए अनमोल इंडिया चिटफंड घोटाला मामले में अभिषेक सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है। राजनांदगांव से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही। इस बार सरगुजा जिले के धौरपुर पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के अलावा राजनांदगांव के मेयर मधुसूदन यादव, पूर्व मेयर नरेश डाकलिया सहित 20 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें — सोनिया गांधी से मिले राज ठाकरे, विधानसभा चुनाव से पहले मुलाकात के क्या है मायने?
धौरपुर थाने में मामला दर्ज कराने वाले ग्राम कोरीमा निवासी महाजन दास का आरोप है कि उन्होंने अनमोल इंडिया कंपनी में 16,200 रुपये निवेश किए थे। अवधि पूरी हो जाने के बावजूद उन्हें कंपनी द्वारा राशि नहीं लौटाई गई। पूर्व में पुलिस के आला अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन निवेश की गई रकम वापस लौटाने की कोई पहल नहीं हुई।
ये भी पढ़ें — राजधानी में महिला पुलिसकर्मी से रेप, आरोपी बैंककर्मी फरार
बता दें कि अदालत के आदेश पर इसके पहले भी उक्त सभी लोगों के खिलाफ सरगुजा जिले के कोतवाली अंबिकापुर थाने के अलावा लुंड्रा और दरिमा थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। अभी तक सरगुजा जिले में आरोपितों के खिलाफ कुल 4 अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं इस मामले में अभिषेक सिंह ने एफआईआर को निरस्त करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है जिसे लेकर बीते सोमवार को सुनवाई होना था लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 22 जुलाई को कर दिया गया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/1gXyD1h6HVs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>