‘स्ट्रीट वेंडर्स’ को सीएम ने दी सौगात, 20 हजार हितग्राहियों को सरकार देगी 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण

'स्ट्रीट वेंडर्स' को सीएम ने दी सौगात, 20 हजार हितग्राहियों को सरकार देगी 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भोपाल। राजधानी में आज सीएम शिवराज सिंह ने ‘ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम’ की शुरूआत की है, इस योजना के तहत सरकार 20 हजार स्ट्रीट वेंडर्स हितग्राहियों को 10 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रावधान किया है। आज कार्यक्रम में भोपाल समेत कई जिलों के हितग्राही जुड़े।

ये भी पढ़ें:आज ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, सिंधिया का भी तीन दिवसीय प्रदेश दौरा शुरू, इ…

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने रेहड़ी पटरी ठेला वालों से बात भी की और उनके रोजगार के संबंध जानकारी ली। इस योजना की शुरूआत इस उद्देश्य से की गई है कि कोरोना संकट काल में अपना रोजगार गंवा बैठे और नुकसान का सामना करने वाले फुटपाथ विक्रताओं को आर्थिक मदद देकर फिर से उन्हे रोजगार मुहैया करा सके।

ये भी पढ़ें: रायपुर सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रखी मांग