एंबुलेंस और कटेनर के बीच टक्कर, पांच लोगों की मौत

एंबुलेंस और कटेनर के बीच टक्कर, पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 04:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भदोही (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक एंबुलेंस घने कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। इस घटना में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल इलाके में नौकरी करने वाले विनीत सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके घर के सदस्य शव को लेकर एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। तड़के करीब पांच बजे गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा गांव के पास एंबुलेंस घने कोहरे के बीच सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस के चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से एक की शिनाख्त राजवीर सिंह के रूप में हुई है। बाकी लोगों की पहचान स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं सलीम मानसी स्नेहा

स्नेहा

ताजा खबर