राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे ATM धोखाधड़ी के मामले 

राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे ATM धोखाधड़ी के मामले 

  •  
  • Publish Date - August 10, 2017 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

 

राजधानी रायपुर में एटीएम के जरिए धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह एटीएम के बटन को गोंद जैसी चीज से चिपका देता है और पैसे निकालने आए लोगों को झांसा देकर पैसे निकाल ले रहा है। एक पखवाड़े के भीतर रायपुर के टैगोरनगर में एक ही एटीएम से अब तक चार बार लोगों को शिकार बनाया जा चुका है। चार मामले सामने आने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त करने में जुट गई है।

दरअसल, जब कोई पैसा निकालने एटीएम जाता है, तो वहां पहले से आरोपी मौजूद रहते हैं। ग्राहक पैसे निकालने की कोशिश करता है, लेकिन प्रक्रिया बीच में रूक जाती है। ग्राहक को लगता कि एटीएम खराब है। लिहाजा वो कैंसल बटन दबाकर बाहर निकल जाता है। फिर कुछ देर में ही उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आता है कि उनके अकाउंट से पैसे निकल गए हैं।