अस्पताल के बिल पर सवाल उठाने पर कोरोना मरीज के भाई पर हमला, जानिए पूरा मामला

अस्पताल के बिल पर सवाल उठाने पर कोरोना मरीज के भाई पर हमला, जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

पुणे: पुणे स्थित एक निजी अस्पताल के लैब तकनीशियन के खिलाफ कोविड-19 के एक मरीज के भाई पर डंडे से कथित तौर पर हमला करने के लिए मामला दर्ज किया गया गया है। लैब तकनीशियन पर आरोप है कि उसने मरीज के भाई पर हमला तब किया जब उसने बिल की राशि पर सवाल उठाया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

Read More: सस्पेंड हुए पुलिस विभाग के तीन अधिकारी, एक ​DSP को नोटिस, कार्यमुक्त होने के बाद भी नहीं ज्वॉइन किए थे ड्यूटी

अधिकारी ने बताया कि कथित घटना रविवार को सस्वाद क्षेत्र में हुई जब पीड़ित ने अस्पताल के बिल विभाग के समक्ष कुछ सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कहा कि इस संबंध में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Read More: NHM कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कम हुआ कोरोना का सैंपल कलेक्शन, 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वॉइन करने का नोटिस