हमीरपुर (उप्र), 17 मार्च (भाषा) हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा गांव में बुधवार सुबह कथित तौर पर कर्ज से परेशान एक मजदूर ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछेछा गांव में मजदूर रामदास सविता (50) का शव सुबह बेतवा नदी के किनारे एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मजदूर के परिजनों का कहना है कि उसने कुछ दिन पूर्व गांव के साहूकारों से कर्ज लेकर अपनी बेटी की शादी की थी, अब साहूकार कर्ज वापसी का दबाव बना रहे थे, संभवतः इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। उसके पास एक बीघा कृषि भूमि थी।
घटना की सूचना अधिकारियों को देकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
भाषा सं सलीम मनीषा शोभना
शोभना