आधार की वैधानिकता से पहले सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा, कि निजता का अधिकार, मौलिक अधिकार है या नहीं। आज नौ जजों वाली संविधान पीठ इस पर सुनवाई करेगी। आधार पर सुनवाई के पहले दिन मंगलवार को ही पांच जजों की संविधान पीठ ने मामला नौ जजों की संविधान पीठ को भेज दिया है. अब नौ जजों की पीठ इस पर सुनवाई करेगी। आज सभी पक्ष एक-एक घंटे दलीलें रखेंगे बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं लंबित हैं, जिनमें आधार की वैधानिकता को चुनौती दी गई है। याचिकाओं में कहा गया है, कि बायोमेट्रिक पहचान इकट्ठा किया जाना और आधार को सभी चीज़ों से जोड़ा जाना व्यक्ति की प्राइवेसी के मौलिक अधिकार का हनन है।