सत्यनारायण शर्मा का निर्वाचन रद्द करने की मांग, निर्दलीय प्रत्याशी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

सत्यनारायण शर्मा का निर्वाचन रद्द करने की मांग, निर्दलीय प्रत्याशी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

  •  
  • Publish Date - January 18, 2019 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ चुनाव में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका रायपुर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी गौतम बुद्ध अग्रवाल ने लगाई है। इस याचिका पर 28 जनवरी को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें : शराबबंदी के बारे में सुझाव के लिए गठित होगी समितियां, करेंगी राज्यों का दौरा

याचिका में शर्मा का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि सत्यनारायण शर्मा ने नॉमिनेशन के समय शपथपत्र में गलत जानकारी दी है। बता दें कि सत्यनारायण शर्मा रायपुर ग्रामीण क्रमांक 48 से विधायक के लिए निर्वाचित हुए हैं।