Karni Sena against Motherland School
This browser does not support the video element.
Karni Sena against Motherland School: अंशुल मुक्ति/इंदौर। सनातन धर्म के लिए हमेशा से ही बात करने वाले धीरेंद्र शास्त्री इंदौर में कथा का आयोजन कर रहे हैं। बागेश्वर धाम की इस कथा के दौरान बुधवार को एक महिला द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई कि मदरलैंड नामक स्कूल में उनके बच्चे जब पढ़ने जाते हैं तो स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें हाथ पर कलावा बांधने से मना किया जाता है। जिसको लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को स्कूल जाकर प्रबंधन को समझाइश देने की बात की थी। जिसका पालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद की कार्यकर्ता पहुंचे लेकिन अवकाश होने के कारण प्रबंधक नदारत रहा।
Karni Sena against Motherland School: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल पर जाकर दरवाजे पर स्वास्तिक का निशाना बनाया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन को फोन लगाकर कई बातों को समझाया भी गया। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए थे, और उनका कहना था कि यदि सनातन धर्म या हिंदू धर्म को किसी तरह से रोकने का कोई काम करता है। तो उसके लिए वे आगे से उन्हें पहले समझाएंगे और ना मानने पर उसके खिलाफ प्रदर्शन द्वारा कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।