देपालपुर के बनेडिया में जल संसद, IBC 24 ने दिखाया एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण

देपालपुर के बनेडिया में जल संसद, IBC 24 ने दिखाया एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण

  •  
  • Publish Date - April 30, 2018 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

देपालपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जन अभियान परिषद के माध्यम से सोमवार को जल संसद का आयोजन किया गया। जिसमें देपालपुर के ग्राम बनेडिया में जनसंसद का कार्यक्रम हुआ। यहां संरक्षण दिवस के मौके पर तालाब के बारे में चर्चा हुई, साथ ही भोपाल के वीटा खेड़ी से जल संसद कार्यक्रम का आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल के माध्यम से एलईडी के जरिए सीधा प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

 

 

वेब टीम IBC24