DIG ने चाइना एप्लिकेशन्स को डिलीट करने जारी किए आदेश, पुलिस अधिकारियों से जाहिर की डेटा चोरी होने की आशंका

DIG ने चाइना एप्लिकेशन्स को डिलीट करने जारी किए आदेश, पुलिस अधिकारियों से जाहिर की डेटा चोरी होने की आशंका

  •  
  • Publish Date - June 19, 2020 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के डीआईजी ने चाइना एप्लिकेशन को डिलीट करने के लिए आदेश जारी किया है। डीआईजी द्वारा जारी आदेश में 50 एप्लिकेशन अनइंस्टाल करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने ये आदेश सभी एसपी, एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को दिए हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश राज्यसभा चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2 सीट बीजेपी के खात…

डीआईजी ने व्यक्तिगत औऱ अन्य डेटा चोरी होने की आशंका के चलते पुलिस विभाग के लिए आदेश जारी किया है, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने यह आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा प्रत्याशी बोले मै हूं अंतिम पंक्ति का व्यक्ति, ‘मेरे पिता …

बता दें कि भारत और चीन के बीच एलएसी में झड़प के बाद 20 जवानों के शहीद होने पर देश में चीन को लेकर गुस्सा है, देश में चाइना से लड़ने के लिए उसे कारोबार में चोट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि सैकड़ों की संख्या में चीनी कंपनियां भारत में व्यापार कर रही हैं। देश के लोग सरकार से भी चाइना को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रों की ऑनलाइन क्लास के लिए गाइडलाइन जारी, जनरल प्रमोशन द…