रायपुर। शहर में पानी सप्लाई करने वाले फिल्टर प्लांट की ठेका कंपनी पर 10 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना इंडियन ह्यूम नाम की पाइप कंपनी पर लगा है। लापरवाही बतरने पर महापौर ने ठेका कंपनी से वसूली के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें –ये है सबसे सस्ती बजाज पल्सर, अगले महीने होगी लांच..खबर में देखिए पूरा डिटेल
बता दें कि आईएचपी कंपनी को फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस का ठेका मिला है। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से प्लांट में गड़बड़ी हो गई। जिसकी वजह से फिल्टर प्लांट के पंप पूरी तरह से पानी मे डूब गए हैं। इस कारण आज दिन भर आधे शहर में पेयजल सप्लाई नही हो सकेगा। क्योंकि यही पंप शहर की टंकियों को पानी भेजने का काम करते हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/7Q9DuzXVDas” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>