कुत्ते की सीएम से शिकायत, जांच में मिली क्लीन चिट, शिकायतकर्ता की निकली गलती, जानिए माजरा 

कुत्ते की सीएम से शिकायत, जांच में मिली क्लीन चिट, शिकायतकर्ता की निकली गलती, जानिए माजरा 

  •  
  • Publish Date - July 7, 2018 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक कुत्ते की शिकायत हुई है और वो सीधे मुख्यमंत्री से। दरअसल, शिकायकर्ता का कहना था कि कुत्ता पागल है और उसने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है। इसकी बकायदा जांच भी हुई। दिलचस्प बात यह है कि जांच में शिकायतकर्ता की बात झूठी निकली। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कुत्ता सीधी सादा है। 

ये भी पढ़ें-मप्र चुनाव से पहले वर्ल्ड कप फुटबाल का बुखार, वायरल वीडियो में कांग्रेस कर रही है गोल

खंडवा जिले के पंधाना के उमरदा गांव के इस मामले की जमकर चर्चा है। यहां एक शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की गई थी। जिसके बाद खंडवा कलेक्टर को जांच के आदेश दिए गए। यहां से मामला जनपद पंचायत के पास पहुंचा। इस मामले में पंचायत स्तर तक जांच की गई। जनपद पंचायत के अधिकारी बीके दुहरे ने मौका मुआयना किया और कई लोगों से इस बारे में बयान लिए।

ये भी पढ़ें- जबलपुर कैंट के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड, देखिए जनता का मूड-मीटर

जांच अधिकारी ने जब लोगों से बयान लिए तो सभी ने अपने बयान में कुत्ते को काफी अच्छा और मिलनसार बताया। लोगों ने यह भी कहा कि यह कुत्ता सभी से दोस्ताना व्यवहार करता है, वो पागल नहीं है। यह कभी किसी को बेवजह परेशान भी नहीं करता है। गांव वालों ने कुत्ते को सीधा-साधा बताया। गांव वालों का कहना था कि कुत्ता सिर्फ एक ही व्यक्ति की पीछे लपकता है और उसी को भोंकता है, जिसने यह शिकायत की है। क्योंकि शिकायतकर्ता ने एक बार उस कुत्ते के साथ बेवजह मारपीट की थी। उसके बाद से रोज ही यह कुत्ता उसी व्यक्ति को पकड़ने के लिए पीछे भागता है। 

 

वेब डेस्क IBC 24