अचानक कलेक्टर पहुंचे अस्पताल, अव्यवस्था देख बीएमओ को लगाई फटकार

अचानक कलेक्टर पहुंचे अस्पताल, अव्यवस्था देख बीएमओ को लगाई फटकार

  •  
  • Publish Date - March 1, 2019 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

डोंगरगढ़। जिला कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य आज डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में साफ़ सफाई तथा अव्यवस्था को देखकर बीएमओ डॉ.बी.पी.एक्का को फटकार लगाई तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए,कलेक्टर ने बीएमओ को अस्पताल में 24 घंटे एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए तथा ड्यूटी डॉक्टर को रात में अस्पताल में ही रुकने के आदेश भी दिया।

ये भी पढ़ें –पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर, जन्मदिन पर मिलेगी छुट्टी, एसएसपी ने जवानों को मिठाई भेज कर दी शु…

अस्पताल में डॉक्टर तथा कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत पर उन्होंने वेतन काटने के निर्देश दिए तथा अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए,तथा मशीन से ही उपस्तिथि दर्ज करने के आदेश दिए। कुष्ठ रोग का कार्य देख रहे शैलेन्द्र पाल की कम्प्लेन पर उसे अस्पताल में ही रहने के निर्देश दिए,कलेक्टर ने बीएमओ समेत समस्त स्टॉप को अपना व्यवहार सुधारने के निर्देश दिए,उन्होंने कहा की मरीजों से जानकारी हुई है की अस्पताल में डॉक्टर,नर्स तथा कर्मचारियों का व्यव्हार शालीन नहीं है। कलेक्टर ने अस्पताल के मरीजों से बात की तथा उनकी समस्या को सुना,कलेक्टर ने टीकाकरण की जानकारी भी ली,स्वाइन फ्लू से सम्बंधित दवाओं के बारे में जानकारी ली,कलेक्टर ने अस्पताल के जर्जर भवन को देखते हुए खैरागढ़ मार्ग पर नए बने कॉलेज भवन में अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश दिए,उन्होंने कहा की नए अस्पताल भवन के लिए एक करोड़ चालीस लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू होगा।