छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, चंद पलों के लिए ठिठक गए लोग

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, चंद पलों के लिए ठिठक गए लोग

  •  
  • Publish Date - February 21, 2019 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कोरिया के मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी सहित बिलासपुर के मरवाही में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

बताया गया कि लोगों ने 1 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि भूकंप के केंद्र और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता की जानकारी अभी नहीं मिली है। इससे पहले 2015 में भूकंप के झटके छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए थे। तब भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

यह भी पढ़ें : पुलवामा हमले के शहीद परिवारों को एक दिन का वेतन देगा राजपत्रित अधिकारी संघ 

वहीं बुधवार को दिल्ली, हरियाणा समेत यूपी के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके आए थे। आज भी भूकंप के झटके आए तो पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है। लेकिन अगले ही पल सभी समझ गए कि यह झटके भूकंप के हैं।