मप्र की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है…आज सुबह दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार को चाकू से गोद डाल…अग्निबाण अखबार के पत्रकार श्याम शर्मा कार से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी बदमाशों ने कार रोकी और हमला कर दिया…वहीं, रविवार रात को ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई…एक ट्रक ड्राइवर ने अपनी लिव इन पार्टनर और उसके दो मासूम बच्चों की पीटपीटकर हत्या कर दी…इसके पीछे आपसी विवाद को वजह बताया जा रहा है…वहीं, मॉडल अनामिका की मौत भी सस्पेंस बनी हुई है…परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं…क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उसके साथ मारपीट की खुलासा हुआ है…