हिंसक हाथियों के आतंक को रोकने के लिए पहनाया गया सैटेलाइट कालर आईडी

हिंसक हाथियों के आतंक को रोकने के लिए पहनाया गया सैटेलाइट कालर आईडी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2018 / 05:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में बढ़ते हाथियों के आतंक को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कोशिश में वन विभाग ने सरगुजा के सबसे खतरनाक हाथियों के दल पर ट्रेकिंग डिवाइस का इस्तेमाल किया है। इसी के चलते विभाग ने 16 हिंसक हाथियों के मुखिया हाथी को बेहोश कर उसके गले में सैटेलाइट कालर लगाया है।
ये भी पढ़ें –मांगें लेकर दिल्ली पहुंचे लाखों किसान, शुक्रवार को करेंगे संसद की ओर मार्च
ज्ञात हो कि हाथियों के दल के ये मुखिया दंतैल हाथी दल के अन्य हाथियों को लेकर जाते हैं और गांवों में नुकसान पहुंचाते हैं। वन विभाग के द्वारा सैटेलाइट कालर लगाने से अब इसकी लोकेशन सैटेलाइट के जरिए मिलती रहेगी और ग्रामीण इलाकों में पहुंचने से पहले ही वहां के ग्रामीणों को एलर्ट कर दिया जाएगा इससे पहले भी सरगुजा वन विभाग हाथियों को सैटेलाइट कालर लगा चुका है और ये तीसरा सैटेलाइट कालर लगाया गया है। इस बार सैटेलाइट कालर लगाने के लिए देहरादून से तीन विशेषज्ञों समेत कुल 45 लोगों की टीम ने आपरेशन को अंजाम दिया है।