आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - June 3, 2021 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

औरंगाबाद, तीन जून (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक व्यक्ति से कथित रूप से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक आबकारी निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी ने इस व्यक्ति से एक शिकायत से उसका नाम हटाने की एवज में कथित तौर पर 75,000 रुपये मांगे थे और बाद में 50,000 रुपये देने की बात तय हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाया और आबकारी निरीक्षक को बुधवार को बीड में उसके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

भाषा गोला मानसी

मानसी