शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में पांच लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दुख जताया

शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में पांच लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दुख जताया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

आगरा/लखनऊ, (भाषा) आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे दस वर्षीय एक बच्चे को बचाने की कोशिश में संबंधित बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुई।

Read More News: Road Safety World Series 2021: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री, कल भारत से होगा मुकाबला

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि दस वर्षीय एक बच्चा खेलने के दौरान शौचालय के गड्ढे में गिर गया था जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग गड्ढे में उतर गए और बेहोश हो गए।

Read More News: ‘नाइट कर्फ्यू’ पाबंदी बनाम सियासत! क्या प्रदेश में सख्ती का दौर और बढ़ेगा? 

उन्होंने बताया कि सभी को गड्ढे से बाहर निकालकर फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई। बाकी के चार लोगों को गंभीर अवस्था में आगरा रेफर कर दिया गया जहां इन सभी की मौत हो गई।

Read More News: कोरोना, क्रिकेट और सवाल! क्या मौजूदा हाल में इतना पर्याप्त है?

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Read More News:  अनुगूंज कार्यक्रम में आगजनी, मुख्यमंत्री थे मौजूद, मची अफरातफरी

सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं और दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Read More News:  पूर्व सांसद दिनेश कश्यप से ठगी, ATM नंबर मांगने के नाम पर महिला ने लगाया 50 हजार रुपए का चूना