नकली नोट खपाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,पुलिस जुटी जांच में

नकली नोट खपाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,पुलिस जुटी जांच में

  •  
  • Publish Date - February 16, 2019 / 08:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

गुना। मध्यप्रदेश के गुना के म्याना थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया, आरोपियों के पास से 100 रुपये के 3 नए नोट बरामद हुए हैं, सभी आरोपी म्याना के आसपास के रहने वाले हैं और लगातार नकली नोट खपाने आते थे जिसकी शिकायत स्थानीय कलारी संचालक ने दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें –पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी अंतिम विदाई

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ लिया और इनके पास से 100 रुपये के 3 नए नोट भी बरामद किये हैं, सवाल यहां यह खड़ा होता है कि आखिर इनके पास से नकली नोट कहां से आए और इस कारोबार में और कितने लोग शामिल हैं और इस तरह का अवैध काम यह लोग कब से कर रहे थे, हालांकि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में पूछताछ जारी है संभावना यह भी जताई जा रही है कि नकली नोट खपाने वाले गिरोह में और बड़े रैकेट का भी खुलासा हो सकता है।