उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर अधिनियम के तहत ग्राम प्रधान और उसका भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर अधिनियम के तहत ग्राम प्रधान और उसका भाई गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुजफ्फरनगर, 20 अक्टूबर(भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अवैध रेत खनन और अन्य अपराधों के लिए सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित एक ग्राम प्रधान और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि कैराना थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव के ग्राम प्रधान अकरम और उसके भाई सब्बीर को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

कैराना थाने के एसएचओ प्रेमवीर राणा ने कहा कि दोनों भाइयों पर अवैध रेत खनन और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। बाद में, उन पर सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप