छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, सभी ज़िलों के कलेक्टर को अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, सभी ज़िलों के कलेक्टर को अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - July 10, 2017 / 07:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घण्टों में भारी बारिश हो सकती है, सरगुजा, बिलासपुर संभाग के कई जिलों में मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है, और प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, जबकि साउथ छग के बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभागों के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो सरगुजा, बिलासपुर संभागों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जबकि बिलासपुर में 36 मिमी, अम्बिकापुर में 63 मिमी, कोरबा के करतला में 77 मिमी, रायगढ़ के घरघोड़ा में 67 मिमी और जांजगीर के सक्ति में सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई..हालांकि पूरे छग में अबतक 303 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 282 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% कम हुई है.