भदोही, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रैपुरी गाँव निवासी पूजा विश्वकर्मा (32) का शव 24 सितम्बर को उसके कमरे में मिला था। इस मामले में पूजा के भाई राम सहाय ने मुकदमा दर्ज कराया था।
ज्ञानपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि पूजा के पति विजय विश्वकर्मा को इस बात का शक था कि उसकी पत्नी का गांव के एक व्यक्ति से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर वह उसे मारता पीटता था।
वर्मा के मुताबिक इसी शक के कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि विजय विश्वकर्मा ने घटना के कारणों सहित हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
भाषा सं आनन्द शोभना देवेंद्र
देवेंद्र