रायपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित स्व. योगेश यदु स्मृति इंटर प्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला IBC24 न्यूज ने जीत लिया है. मैन ऑफ द मैच रामेश्वर रहे.
ये भी पढ़ें- INS कलवरी भारतीय नौसेना में शामिल,नेवी के युद्ध क्षमता में इजाफा
IBC24 ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन को 4 रन से हराकर खिताब जीत लिया है. IBC24 ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन को 72 रनों का लक्ष्य दिया था. दोनों टीम के बीच मुकाबला टक्कर का रहा, लेकिन IBC24 की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन को ऑल ऑउट कर 4 रनों से मैच जीत लिया.
मैच में मुख्य अतिथि के तौर कृषि मंक्षी बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत, IBC24 के इडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष केके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल शामिल शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों ने गंवाई जान
मैच जीतने पर विेजेता टीम को राजेश मूणत ने 41,000 रुपए की राशि भेंट की. मैच सुबह 7.30 बजे गास मेमोरियल मैदान, ओसीएम चौक में खेला गया.
वेब डेस्क, IBC24